कौशांबी
के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बच्चों से भरी स्कूल वैन
में जोरदार टक्कर मार दी। इससे एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। जबकि हादसे
में वैन के परखचे उड़ गए। घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
जहां से दो बच्चों
की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
कौशांबी
में उर्मिला विजय इंटर कॉलेज की वैन बच्चों को घर वापस छोड़ने जा रही थी। इसी
दौरान सकाढ़ा मोड़ के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी।
इससे वैन के परखचे उड़ गए। उसमें सवार दर्जन भर बच्चे घायल हो गए हैं। घायलों को
मूरतगंज प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से हालत गंभीर होने
पर दो बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह
घटना
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सकाढ़ा मोड की है। जबकि रोडवेज बस कानपुर से प्रयागराज
की ओर जा रही थी। हादसे के बाद चालक बस लेकर भागने की फिराक में था, लेकिन ग्रामीणों ने
पकड़ के धुन दिया लिया। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही परिजन
भी घटवा स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर क्षतिग्रस्त वैन को हाईवे से
हटवाया।