जम्मू-कश्मीर के
बारामूला में लश्कर के दो आतंकियों तौसीफ रमजान भट और मोइन
अमीन भट उर्फ मोमिन को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से आपत्तिजनक
सामग्री बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 3 सितंबर को सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों द्वारा शिर्कवाड़ा बस स्टॉप के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान वागूरा
ब्रिज की ओर से पैदल आ रहे दो लोगों की संदिग्ध गतिविधि को देखकर उनका पीछा किया
गया। दोनों ने सुरक्षाबलों को देखकर भागने की कोशिश की, तो जवानों ने उन्हें धर
दबोचा।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आतंकियों की पहचान तौसीफ रमजान भट और मोइन
अमीन भट उर्फ मोमिन के रूप में हुई है। ये दोनों बारामूला के शीरी गांव, बड़ा मुल्ला के निवासी हैं। मोइन अमीन भट के कब्जे से मैगजीन के साथ एक
चीनी पिस्टल और तौसीफ रमजान भट के पास से एक हथगोला बरामद किया गया। दोनों लश्कर
के ओवर ग्राउंड वर्कर हैं। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों आतंकी लगातार लश्कर
के आकाओं के संपर्क में थे और वे सारी जानकारी पाकिस्तानी आतंकी आकाओं को देते थे।