यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रविवार को गाज़ियाबाद के मुरादनगर में चार करोड़ की लागत से बने भवनों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों की सेवा और सुरक्षा प्राथमिकता है। डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनता की सेहत की चिंता करते हुए लगातार गाज़ियाबाद सहित सभी 75 जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं के निर्माण एवं विकास कार्यों पर प्राथमिकता से ध्यान दे रही है। उसी का असर है कि गाज़ियाबाद में लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बंधित भवनों का निर्माण कराया जा रहा है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पहले मामूली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कई किलोमीटर जाना पड़ता था और अब वॉकिंग डिस्टेंस पर स्वास्थ्य केन्द्र संचालित हो रहे हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि जच्चा-बच्चा की सेवा एवं सुरक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार हर क्षेत्र में उच्च स्वास्थ्य सेवाएं देने की ओर अग्रसर है। इसी के मद्देनज़र सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में अल्ट्रासाउण्ड मशीनों सहित अन्य लैब मशीनें लगवाई जा रही हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए एक कार्ड पर बारकोड जारी किया जाएगा, उसके तहत वे प्राइवेट लैब में भी अपना टेस्ट मुफ्त करवा सकती हैं। बारकोड से स्कैन होने पर सरकार उसका बिल खुद वहन करेगी। इसके लिए कई लैब अपना पंजीकरण करवा चुके हैं और कई लगातार करवा रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि गाज़ियाबाद में जल्द ही क्रिटिकल केयर यूनिट लगवाई जाएगी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल और मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।