वाराणसी में लाई की बोरियों के बीच रखकर बिहार के दरभंगा ले जाई जा रही 192 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई है। लंका पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने डाफी टोल प्लाज़ा के पास कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद की गई शराब की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है। तस्करों पर ट्रकों के नंबर प्लेट बदलने का भी आरोप है।
काशी जोन के डीसीपी ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस टीम लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में लंका पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ तस्कर ट्रकों में अवैध शराब लादकर पानीपत से दरभंगा जा रहे हैं। पुलिस टीम ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर नेत्रोदय अस्पताल, डाफी टोल प्लाज़ा के पास घेराबंदी कर कंटेनर के साथ दो तस्करों संदीप कुमार और सोनू को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने बताया कि कंटेनर ट्रक में कुल 192 पेटी शराब लेकर वे पानीपत से दरभंगा जा रहे थे। कंटेनर में लाई की बोरियों के बीच में अवैध शराब की पेटियां छुपाई गई थी। दोनों ने कबूला कि वे वाहन स्वामी की मिली भगत से हरियाणा से शराब को दूसरे प्रान्त में तस्करी करके लाभ कमाते हैं। तस्करों ने बताया कि गाड़ी में जो नम्बर प्लेट लगी है, वह हम लोग यूपी में दाखिल होते समय पुलिस से बचने के लिए लगा लेते हैं ताकि किसी को कोई शक ना हो। ये नम्बर प्लेट फर्जी है और वाहन की वास्तविक नम्बर प्लेट हरियाणा में इस्तेमाल होती है ।