वाराणसी
के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को विश्वनाथ मंदिर के
पुजारी से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पुजारी का आरोप है कि महिला
सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और वेशभूषा व तिलक पर भी टिप्पणी
की। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
रविवार
को सुबह करीब साढ़े आठ बजे विश्वनाथ मंदिर के पुजारी देव मिश्रा अकाशा एयरलाइंस से
मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने बताया कि मेरी फ्लाइट नौ बजकर पांच
मिनट पर थी। प्रवेश के दौरान सीआईएसएफ की दो महिला सुरक्षाकर्मियों ने जांच के नाम
पर रोक लिया।
जिसके
बाद महिला सुरक्षाकर्मियों ने उनसे पूछा झोले में क्या है? पुजारी ने यात्रा के दौरान खाने-पीने का
सामान होने की बात कही। इस पर दोनों महिला सुरक्षाकर्मियों ने उनसे झोला छीन लिया
और दुर्व्यवहार करते हुए वेशभूषा व तिलक पर टिप्पणी की।
सीआईएसएफ
सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि इस तरीके की घटना की कोई जानकारी नहीं है।
अगर इस तरीके की घटना हुई है तो जांचकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कमांडेंट ने कहा
कि अगर इस तरह की घटना घटी है तो लिखित शिकायत देनी चाहिए।