उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि केंद्र सरकार ने ‘एक देश-एक चुनाव’ कराने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है, लेकिन विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि बार-बार चुनाव होने से खर्च बढ़ता है, इसलिए सभी चुनाव एक साथ होने चाहिए। ऐसा करने से पैसों की बर्बादी रुकेगी। इसका सभी को स्वागत करना चाहिए। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ये बातें रविवार को बाराबंकी के सफदरगंज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को सफदरगंज में पूर्व विधायक स्वर्गीय राम नरेश रावत के प्रेरणा स्थल पर प्रतिमा का अनावरण किया। इसके पहले उन्होंने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान यहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन में रहकर उन्होंने समाज की सेवा की है। स्वर्गीय राम नरेश रावत ने गरीबों और कमजोरों की सेवा में अपना जीवन बिताया। वे आज हमारे बीच में नहीं हैं। उनके ना रहने पर परिवार के लोगों के साथ वे व्यक्तिगत जुड़े रहेंगे। वे यह भरोसा दिलाते हैं कि उनके साथियों व समाज के लोगो की सदैव मदद करेंगे। कभी कोई समस्या हो तो जरूर बताएं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि घोसी उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी हम 80 सीटें जीतेंगे और नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का अड्डा बताया और कहा कि यह गठबंधन सफल नहीं होगा।