समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीधे तौर पर स्टालिन के हिन्दू विरोधी बयान पर कहा कि तमिलनाडु के मंत्री ने कुछ कह दिया तो भाजपा के क्यों दर्द हो रहा है। बता दें स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिला कारागार में पहुंचकर जेल में बंद सपा नेता मनीष यादव उर्फ पतरे से मुलाकात की। इस मौके पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म और सनातन की मार्केटिंग कर राजनीति करने वाली पार्टी है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस सरकार ने सपा के हजारों निर्दोष कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेज दिया है। इटावा पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ दिखाकर अवैध तमंचा लगाकर मनीष यादव को जेल भेज दिया है। भाजपा का किसी धर्म से कोई लगाव नहीं है। भाजपा हर चीज की मार्केटिंग करती है। सनातन धर्म की भी मार्केटिंग कर रही है। तमिलनाडु के मंत्री ने कुछ बयान दे भी दिया है तो भाजपा को दिक्कत क्यों हो रही है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि राम कोई नए नहीं हैं। हजारों वर्षों से राम का नाम इस धरती पर है लेकिन भाजपा धर्म और राम के नाम की मार्केटिंग कर लोगों को गुमराह करने का काम करती है। लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम करती है। दिल्ली में होने वाले G 20 सम्मेलन को लेकर स्वामी प्रसाद ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन पहले उत्तर प्रदेश में भी हो चुके हैं। भाजपा ने नौकरी देने का वादा किया था, वह नहीं दे रही है। इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है।