अयोध्या के रौनाही में सीबार गांव के रहने वाले इमाम अली ने पहले गाय से दुर्व्यवहार किया और फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद लखनऊ पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के निर्देश के बाद इमाम अली पर केस दर्ज किया है।
दरअसल शुरुआत में रौनाही के उपनिरीक्षक रवीश कुमार ने एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया था। बाद में लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने उपनिरीक्षक को केस दर्ज करने के निर्देश दिए। रौनाही थाने के प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय को मामले की जानकारी होते ही तत्काल इमाम अली के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 3 और 11 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रवीश कुमार को देते हुए तत्काल ही आवश्यक कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। तहरीर देने वाले रौनाही क्षेत्र के निवासी विवेक सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस के रवैये से शुरू में ऊहापोह की स्थिति बनी। बाद में रौनाही थाने में एफआईआर दर्ज हो गई। विवेक सिंह की मांग है कि इमाम अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।