घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान मंगलवार की सुबह सात बजे से शुरु होगा। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराये जाने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय का कहना है कि यदि चुनाव में कोई गड़बड़ी करता है तो उसकी खैर नहीं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से सीएपीएफ की 10 कंपनियां, आरएएफ की दो कंपनियां, पीएसी की 10 कंपनी के अतिरिक्त तीन अपर पुलिस अधीक्षक, पांच क्षेत्राधिकारी, 12 एसएचओ को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका चुनाव में यह देखने को मिला था कि कहीं-कहीं महिला मतदाताओं द्वारा भी गड़बड़ियां करने की शिकायत मिली थी। इस लिहाज काफी बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
काफी बड़ी संख्या में लाल कार्ड जारी किए गए हैं। इसके बावत उन्होंने बताया कि यह एक चेतावनी की प्रक्रिया है। सिर्फ उपद्रवियों को चिन्हित कर सचेत करने का कार्य किया गया है। इसके बावजूद अगर वह बाज नहीं आए तो कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी नाका, पीकेट, संवेदनशील एरिया व डायल हंड्रेड के आधार पर हॉट स्पाट चिन्हित कर लिए गए हैं। जहां पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की तैनाती कर दी गई है। वहीं नए स्थल भी चिन्हित किए गए हैं जहां गड़बड़ी हो सकती है। इस तरह से उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया किया चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।