बाराबंकी
के फतेहपुर कस्बे में सोमवार की सुबह करीब तीन बजे एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस
हादसे के बाद पुलिस, एसडीआरएफ
और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया। तो खबर लिखें जाने तक 15लोगों
को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित
कर दिया। जबकि गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया। अभी कुछ और
लोगों के मलबे में फंसे होने की बात सामने आई है।
एसपी
बाराबंकी दिनेश सिंह ने बताया कि यह हादसा करीब सुबह 3:00 बजे हुआ है। जिस घटना के तुरंत बाद
रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था। लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी। इस
मलबे से 15लोगों
को निकाल के जिला अस्पताल भेजा जा चुका है। जिनमें से तीन की मृत्यु हो गई। अन्य
गंभीर घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अभी कुछ और लोगों
के मलबे में फंसे होने के कारण राहत और बचाव अभियान जारी है।