मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक 21.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस उपचुनाव को उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस सीट पर पिछले 6 साल में चौथी बार मतदान हो रहा है।
इस उपचुनाव में हालांकि कुल 10 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह के बीच है। कांग्रेस ने सपा को अपना समर्थन दे रखा है, लेकिन बसपा ने न तो अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा है और न ही किसी को समर्थन दिया है। फिलहाल आज करीब 4.30 लाख मतदाता अपना निर्णय ईवीएम में बंद कर देंगे, जिसके बाद नतीजे 8 सितम्बर को आएंगे।