अयोध्या
राममंदिर निर्माण के साथ ही विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में भी विकसित हो रही
है। दुनिया के बड़े होटल कारोबारियों को भी रामनगरी पसंद आ रही है। इसी क्रम में
ताज ग्रुप भी अयोध्या में फाइव स्टार होटल बनाने जा रहा है। अब तक रामनगरी में ताज
सहित 26 होटलों को
स्वीकृति मिल चुकी है।
राम
मंदिर का काम अगले साल तक पूरा हो जाएगा। जनवरी 2024 से मंदिर के दरवाजे आम जनता के लिए खोल
दिए जाएंगे। वहीं अयोध्या में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम भी अप्रैल तक पूरा
हो जाएगा। इसी कड़ी में अयोध्या में इंटरनेशनल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े
होटल बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ताज ग्रुप जल्द फाइव स्टार होटल बनाने जा रहा
है। इसमें 100 कमरे
वाले विवांता और 120 कमरों
वाले जिंजर होटल खोले जाएंगे।
नई
पर्यटन नीति के तहत 89 फर्मों
ने विगत दिनों ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में होटल स्थापित करने की इच्छा जताई थी। जिनमें
से अभी 26 होटलों
का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि नई
पर्यटन नीति में स्टांप व विकास शुल्क समेत कई टैक्सों में छूट दी जाती है। रेडिसन,
ओयो ग्रुप ने भी
होटल के लिए आवेदन किया है। अब तक जिन होटलों को मंजूरी मिली हैं उनमें अधिकतम बजट
होटल हैं।
राममंदिर निर्माण
शुरू होने के बाद रामनगरी में पर्यटक और श्रद्धालुओं की संख्या में दोगुना बढ़ोतरी
हो गई है। पिछले साल अयोध्या में चार करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए जिसमें विदेशी
पर्यटकों की संख्या दो लाख से अधिक रही। पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि
राममंदिर के उद्घाटन के बाद हर साल करीब 10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। बड़ी संख्या में
होटलों के निर्माण से यहां आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।