गिरिडीह- डुमरी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान जारी है। नौ बजे तक मतदान का प्रतिशत 11.40 प्रतिशत रहा जबकि पूर्वाह्न 11 बजे तक 27.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस उप चुनाव में दो लाख 98 हजार 629 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1.44 लाख है। बारिश होने के बावजूद मतदाता बड़ी संख्या में आकर मतदान कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मतदान केंद्रों में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। तीन निर्दलीय सहित कुल छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आठ सितंबर को होगा।
गिरिडीह जिला प्रशासन ने 10 मॉडल बूथ केंद्र बनाए हैं। डुमरी प्रखंड इसरी बाजार के पारसनाथ रेलवे स्टेशन के समीप लैंप्स कार्यालय के मतदान केंद्र 132 को सखी महिला मतदान केंद्र बनाया गया है। यहां महिला वोटरों की भीड़ दिखी। यहां गुब्बारे से सजावट की गई थी। एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। मतदान के बाद महिलाएं और लड़कियां सेल्फी भी लेती नजर आई