उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी NIA की बड़ी कार्रवाई सामने आयी है। आज मंगलवार को पूर्वाञ्चल के 5 जिलों के 8 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। NIA द्वारा सीपीआई (माओवादी) मामले के सिलसिले में प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आज़मगढ़ और देवरिया जिलों में आठ स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उत्तरप्रदेश में नक्सल गतिविधियों से संबंधित जुड़े एक मामले में आगे की तफ्तीश के लिए जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।
बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाराणसी के महामानपुरी कॉलोनी स्थित एक छात्र संगठन के कार्यालय में NIA ने छापा मारा। यहाँ जांच एजेंसी की टीम मौजूद भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़ी दो युवतियों से पूछताछ कर रही है। छापेमारी करते हुए टीम ने दस्तावेजों की पड़ताल शुरू की। जांच एजेंसी दल को देखते हुए छात्रों के संगठन के कार्यालय में हड़कंप मच गया। इस दौरान NIA ने छात्र संगठन से उनके फोन भी जब्त कर लिया है। इसके बाद ऑफिस में मौजूद भगत सिंह छात्र मोर्चा की अध्यक्ष आकांक्षा आजाद और सहसचिव सिद्धि सहित को गिरफ्त में ले लिया। उनके लैपटॉप को कब्जे में ले लिया है। इस दौरान पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। जिस घर में पूछताछ चल रही है। उधर आने जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
राष्ट्रीय जाँच एजेंसी NIA की टीम ने मंगलवार की सुबह देवरिया शहर के उमानगर इलाके में छापा मारा। जनवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रामनाथ चौहान के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। डॉ. रामनाथ घोषी उपचुनाव में सपा का प्रचार कर रहे थे। घर के अंदर परिवार के कई लोगों से जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है। रामनाथ पहले बहुजन समाज पार्टी से भी जुड़े रहे हैं।
वहीं इसके साथ ही कई अन्य इलाकों पर भी जांच एजेंसी की नजरें हैं। नक्सल गतिविधियों से संबंधित जुड़े एक मामले में आगे की तफ्तीश के लिए NIA द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।
वहीं प्रयागराज में भी पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज़ की उत्तर प्रदेश राज्य सचिव व मानवाधिकार कार्यकर्ता सीमा आजाद और उनके पति विश्वविजय, एडवोकेट सोनी आजाद के घर पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा रितेश विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष आजाद के घर पर भी छापेमारी जारी है। सूत्रों के मुताबिक, सीमा, विश्व विजय, सोनी और रितेश को NIA अपने कहीं साथ ले गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि मीडिया में नहीं है।