उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आशियाना इलाके के बंगला बाजार में रहने वाले एक बेरोजगार युवक से सिंचाई विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर 4 लाख रुपये की ठगी करने के मामला सामने आया है। इस प्रकरण में आशियाना पुलिस ने सोमवार को आबकारी विभाग के सिपाही को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पीड़ित युवक ने मुख्यमंत्री योगी से जनता दर्शन में गुहार लगाई थी। इस घटना में शामिल सिपाही के दो साथी अब भी फरार हैं।
आशियाना इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने मीडिया को जानकारी दी कि बंगला बाजार भदरुख निवासी विशाल रावत का मौसेरा भाई साहित्य प्रकाश चौधरी उर्फ गोल्डी विजनौर थाना क्षेत्र के दुर्गापुरी कॉलोनी में रहता है। वह आबकारी विभाग प्रयागराज में सिपाही है। विशाल ने आरोप लगाया था कि दिसंबर 2021 में गोल्डी ने उसे सिंचाई विभाग में लिपिक और पंप ऑपरेटर की नौकरी दिलवाने का प्रलोभन दिया।
विशाल ने आगे कहा कि साहित्य प्रकाश चौधरी उर्फ गोल्डी ने ये बताया कि उसके मेरठ निवासी दोस्त ओमेंद्र प्रताप सिंह की सिंचाई विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी से अच्छी पकड़ है इसलिए वह आसानी से नौकरी लगवा देता है। विशाल उसके झांसे में आ गया और अगले ही दिन ओमेंद्र से बात कर उसे अपने सारे कागजात भेज दिए और नौकरी लगवाने के लिए 8 लाख रुपये का खर्च बताया। 4 लाख अड्वान्स के तौर पर मांगे जो उसने दे दिया।
कुछ दिन बाद उसे ठगी का एहसास हुआ तो वो थाने शिकायत लेकर पहुँचा। कई बार चक्कर लगाने के बाद जब सुनवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री योगी के जनता दरबार में पहुँच गया। जहां उसकी शिकायत देने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।