केन्द्रीय जांच ब्यूरो CBI ने गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह को 50 लाख रुपये के रिश्वत मामले में मंगलवार को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। केबी सिंह के अलावा 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। एक न्यूज एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि गैस पाइपलाइन परियोजनाओं में कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए यह रिश्वत ली गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में नोएडा के सेक्टर-72 स्थित केबी सिंह के घर पर छापेमारी जारी है।
बता दें भ्रष्टाचार के मामले में शिकायत के बाद छापेमारी हुई है। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक डिवाइसेस और बैंक खातों को खंगाला जा रहा है। गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह के घर CBI के अधिकारी मौजूद हैं। वहीं दिल्ली, नोएडा और विशाखापत्तनम में कई स्थानों पर तलाशी जारी है।
एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक सुरेंद्र कुमार को भी किया गिरफ्तार
मीडिया एजेंसी के अनुसार CBI के एक अधिकारी ने बताया कि, गेल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक के अलावा 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें वडोदरा की एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार भी शामिल हैं। उन पर आरोप है कि 2 गैस पाइपलाइन परियोजनाओं के लिए रिश्वत दी गई थी। जिसके बाद CBI ने सोमवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।