जम्मू-कश्मीर के रियासी में
चसाना के पास सोमवार 4 सितंबर को सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय
सेना ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया। एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि
सोमवार को दो आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके आधार
पर चसाना के तुली इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ हुई। पुलिस और सेना के संयुक्त
ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर कर दिया गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान
घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
इससे पहले बीते जुलाई महीने
में भी सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। इसके अलावा अगस्त महीने में
भी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास दो पाकिस्तानी
आतंकवादियों को मारकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था।