जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा के वृंदावन में तैयार की गई साढ़े आठ फीट की राधा-कृष्ण की प्रतिमा कर्नाटक के कृष्ण मंदिर में स्थापित की जाएगी। इस प्रतिमा को कर्नाटक के लिए रवाना कर दिया गया है। कर्नाटक के कृष्ण भक्तों ने भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमा बनाने के लिए पिछले साल अप्रैल महीने में श्रीकृष्ण हैंडीक्राफ्ट के मालिक अजय अग्रवाल को ऑर्डर दिया था।
भगवान राधा-कृष्ण की ये प्रतिमा पीतल से बननी थी। इसका ऑर्डर मिलने के बाद श्रीकृष्ण हैंडीक्राफ्ट के मालिक अजय अग्रवाल ने तैयारी शुरू की और 40 कारीगरों को काम पर लगा दिया। रोज 8 से 10 घंटे की मेहनत करने के बाद भगवान राधा-कृष्ण की साढ़े आठ फीट की प्रतिमा बनकर तैयार हुई। इसमें लगा पीतल मुरादाबाद से मंगाया गया।प्रतिमा को बनाने के लिए कुल 600 किलोग्राम पीतल का इस्तेमाल हुआ। दुकानदार अजय अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतिमा करीब आठ लाख रुपए की है। उनका दावा है कि इतनी बड़ी भगवान राधा-कृष्ण की पीतल से बनी प्रतिमा कहीं नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इसे ट्रक से कर्नाटक भेजा गया है, लेकिन ट्रक में रखवाने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी थी।