मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र
में तेजगढ़ी चौराहे पर मंगलवार को आर्थिक तंगी के चलते एक महिला बेटे की लाश घंटों
ठेले पर लेकर घूमती रही। महिला ने तेजगढ़ी चौकी इंचार्ज से गुहार लगाई। जिसके बाद
उनकी मदद से शव का अंतिम संस्कार कराया गया।
तेजगढ़ी
चौराहे के निकट मंगलवार को एक युवक का शव पड़ा था। वहां से घंटों तक लोग गुजरते
रहे, किसी ने
उसपर ध्यान नहीं दिया। दोपहर करीब तीन बजे परिवार के लोग युवक को तलाश करते हुए
वहां पहुंचे। बेटे का शव देखकर मां बिलख पड़ी। जिस पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इस बीच
मृतक का छोटा भाई ठेला लेकर आया और शव को उसपर लादकर चल दिया। मां और भाई युवक का
अंतिम संस्कार कराने के लिए लोगों के आगे गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। जिसके बाद
महिला तेजगढ़ी पुलिस चौकी पहुंची और चौकी इंचार्ज अमित मलिक से मदद की गुहार लगाई।
जिसके
बाद चौकी इंचार्ज की पहल पर लोगों ने अंतिम संस्कार के लिए पैसे इकट्ठा किए। जिसके
बाद युवक के शव अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की पहचान राजू के रूप में हुई। जो
मूलरूप से इटावा का रहने वाला था, लेकिन कई सालों से परिवार को लेकर यहां रह रहा
था।