उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल ने 6 ट्रेनों में अतिरिक्त वातानुकूलित कुर्सीयान और स्लीपर कोच लगाने का फैसला किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 6 ट्रेनों में ये सुविधा की जाएगी। सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 12040 और 12039 में 7 सितंबर को एक-एक अतिरिक्त वातानुकूलित कुर्सीयान कोच लगाया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 14207 में 6 सितंबर यानि आज, ट्रेन संख्या 14208 में 9 सितंबर को, ट्रेन संख्या 14205 में 8 सितंबर को, ट्रेन नंबर 14206 में 7 सितंबर को एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।
वहीं इसके अलावा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा जनवरी-2024 के पहले सप्ताह से ट्रेन संख्या 14309/14310 लक्ष्मीबाई नगर-देहरादून-लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस तथा ट्रेन नंबर 14317/14318 इंदौर-देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस के संचालन में परिवर्तन किया गया है।