कानपुर की जेल में बंद एक कैदी की अस्पताल में मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने जेलर पर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक कैदी के शव को कब्जे में ले लिया। बाद में पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए किसी तरह शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक ग्वालटोली के रहने वाले विवेक कुमार पाठक उर्फ पप्पू पंडा पर कई मुकदमे दर्ज थे। कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद दो सितम्बर को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मंगलवार को जिला अस्पताल उर्सला में विवेक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि जेलर बीपी पाण्डेय के निर्देश पर पप्पू को पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर ग्वालटोली थानाध्यक्ष राकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। जेलर के मुताबिक मृतक के परिजनों का आरोप बेबुनियाद है। उनका कहना है कि विवेक की तबीयत खराब थी और जानकारी होने पर उसका फौरन जेल के डाक्टरों से उपचार हुआ।हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया।