जालौन के कोंच में एआरटीओ विनय पांडे ने नगर में चल रहे मानक विहीन स्कूल वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है। एआरटीओ ने अभियान के दौरान 50 स्कूली वाहनों की चेकिंग की, जिसमें तीन वाहनों को सीज़ किया गया और अन्य तीन वाहनों का चालान काटा गया।
एआरटीओ विनय पांडे ने बताया कि जो स्कूली वाहन मानक विहीन चल रहे हैं या ज्यादा बच्चों को बैठाकर ओवरलोडेड तरीके से चल रहे हैं, ऐसे वाहनों पर कार्रवाई को लेकर तीन दिनों से अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कोंच नगर में 50 स्कूली वाहनों को चेक किया गया। इसमें तीन स्कूली वाहन पूरी तरीके से मानक विहीन चल रहे थे उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सीज़ कर दिया गया। तीन अन्य स्कूली वाहनों का चालान भी किया गया है।