श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा नगरी पूरी तरह से सजधज कर तैयार है। मंगलवार देर शाम तक सभी तिराहे और चौराहों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया। मथुरा नगरी में कहीं कान्हा माखन खाते दिखाई दे रहे हैं तो कहीं गोपियों संग खेलते हुए नज़र आ रहे हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर मथुरा में रंग-बिरंगी सजावट कान्हा के भक्तों को खूब लुभा रही है। दिल्ली-आगरा नेशनल हाइवे से मथुरा आ रहे भक्तों के स्वागत के लिए गोवर्धन चौराहा, भूतेश्वर तिराहा, छटीकरा तिराहे को बिजली की रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। मुख्य कार्यक्रम स्थल श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सजावट का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही द्वारिकाधीश मन्दिर, वृन्दावन का प्रेम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, रंगनाथ मन्दिर सभी जगह भव्य सजावट की गई है।