कुशीनगर
अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली उड़ान सेवा प्रदान कर रही स्पाइस जेट कंपनी ने
अगस्त माह में केवल 12 दिन
उड़ान भरी। जिससे यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए वैकल्पिक सेवा लेनी पड़ी है।
जिससे यात्रियों के समय और पैसे की क्षति हुई। ऐसे में यात्रियों का सेवा से मोह
भंग हो रहा है। यात्रियों ने गहरी नाराजगी जताते हुए सरकार से कारवाई करने की मांग
की है।
इस एयरपोर्ट से
कुशीनगर-दिल्ली एकमात्र उड़ान हो रही है। विमानन कंपनी सप्ताह में छह दिन सेवा
प्रदान करती है। अगस्त माह में 27 दिन उड़ान होनी चाहिए थी। जबकि मात्र 12 दिन उड़ान हुई है।
जबकि 15 दिन
टेक्निकल व आवश्यक कारणों का हवाला देकर कंपनी ने उड़ान टाल दी। जिससे यात्रियों
को दिक्कत हुई।
तो
अनियमित उड़ान के कारण यात्रियों का मोहभंग हो रहा है। यात्री दिल्ली जाने के लिए
गोरखपुर एयरपोर्ट का रुख कर रहे हैं। कुशीनगर, देवरिया और बिहार के गोपालगंज, सिवान, बगहा, चंपारण, सारण तक के यात्री
कुशीनगर दिल्ली उड़ान सेवा को पसंद कर रहे थे। किंतु अनियमित उड़ान से वह पटना,
लखनऊ और गोरखपुर
एयरपोर्ट का रुख कर रहे हैं।