देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल संरक्षण और भूजल स्तर बढ़ाने के लिए संसदीय क्षेत्र झांसी की सरहना करते हुए ट्वीट के माध्यम से संसदीय क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “उत्तर प्रदेश के झांसी में जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए जनभागीदारी से हो रहे इन प्रयासों के परिणाम बेहद उत्साहवर्धक होने के साथ ही देशभर के लिए एक मिसाल हैं। इस नेक कार्य से जुड़े हर किसी को मेरी बहुत-बहुत बधाई।
प्रधानमन्त्री के इस उत्साहवर्धक ट्वीट के बाद झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए एवं क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है कि उनके क्षेत्र को प्रधानमंत्री ने सराहा है। उन्होंने कहा कि देश के अत्यंत दूरदर्शी प्रधानमन्त्री के कुशल मार्गदर्शन एवं समावेशी विकास के क्रम में एवं प्रदेश के अति ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व के कारण ही यह जल संरक्षण एवं भूजल स्तर को बढ़ाने जैसे नेक कार्य सफल हो रहे हैं एवं उनकी ही प्रेरणा से हम सभी क्षेत्र में आगे भी जल संरक्षण हेतु संकल्पित है। उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र को प्रधानमंत्री द्वारा केन-बेतवा रिवर लिंक जैसी बड़ी परियोजना प्रदान करने के लिए भी बुन्देलखण्डवासियों की ओर से आभार ज्ञापित किया।
सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि जल संरक्षण के काम के साथ-साथ जन सहयोग एवं जनजागृति द्वारा जल संसाधन के बेहतर उपयोग तथा जल के दुरुपयोग को कम करने पर बल दिया गया। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र के जनपद झाँसी और ललितपुर में विलुप्त हो रही नदियों को पुनर्जीवित करने हेतु मुहिम चलाई गई। जिसके तहत कनेरा नदी के पुनरुद्धार का कार्य पूरा हो चुका है और वर्तमान में लखेरी नदी और सुखनई नदी के पुनरुद्धार का कार्य गतिमान है।
उन्होंने कहा कि चन्देल शासकों द्वारा बनाये गए पुराने 44 तालाबों को चिन्हित कर उनके जीर्णोद्धार की मुहिम भी शुरू की गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद झांसी में 165 तथा जनपद ललितपुर में 92 अमृत सरोवरों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के पुनीत कार्य भी पूरे किये जा चुके हैं। महत्वाकांक्षी खेत-तालाब योजना के तहत किसानों की निजी जमीन पर 1288 नए तालाबों का निर्माण कर कृषि विभाग द्वारा जल संरक्षण की दिशा में एक अतिमहत्वपूर्ण योगदान दिया गया है ।