नोएडा के सेक्टर-56
में 24 अगस्त को पीजी
की तीसरी मंजिल से गिरकर इंजीनियर अपर्णा वर्मा की मौत हो गई थी। इस मामले में
पिता सतीश वर्मा ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने छात्रा के सुसाइड से इंकार करते
हुए हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने अपर्णा की रूममेट पर आरोप लगाए हैं।
पिता सतीश कुमार वर्मा ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया
कि बेटी अपर्णा आत्महत्या करती तो कोई सुसाइड नोट मिलता। उन्होंने कहा कि अपर्णा
ने लोन लेकर पीजी में उसके साथ रहने वाली रूममेट को पैसे दिए थे। अब पैसे वापस
मांगने पर विवाद हुआ, जिसके
बाद ये घटना हुई है। उन्होंने कहा पीजी में प्रवेश करने और छत से गिरने के बीच के 17 मिनट की सीसीटीवी फुटेज गायब होना भी
सवाल खड़े करता है। अपर्णा के मोबाइल की वाट्सएप चैट डिलीट मिली थी। पोस्टमार्टम
रिपोर्ट में चोट के निशान भी मिले है।
पिता सतीश कुमार वर्मा ने कहा कि अपर्णा 24 अगस्त को ही मेरठ से नोएडा गई थी, उसे सुसाइड ही करना होता तो वह मेरठ
में कर सकती थी। पीजी में एंट्री करने की
कोई जानकारी संचालक को क्यों नहीं है। इस घटना के बाद अपर्णा के पास से सिर्फ 12 रुपये मिले थे, ऐसे में बाकी पैसे कहां गए। ये सवाल
उसके साथ हुई घटना की तरफ इशारा करते हैं। सतीश वर्मा ने गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-56 थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते
हुए पूरे मामले की गहनता से जांच कराने की मांग कि ताकि उनकी बेटी को न्याय मिल
सके।