मुरादाबाद में दिन ब दिन डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार रात्रि को आई जांच रिपोर्ट में 9 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब पूरे मुरादाबाद जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है।
सितंबर में हर दिन डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। जिले में डेंगू के 9 नए मरीज मिले हैं। इन मरीजों में एक तीन साल का मासूम भी शामिल है। इसके अलावा 14 और 11 साल का किशोर, 38 साल की महिला में भी डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो छजलैट का 5 साल का मासूम, कुंदरकी डींगरपुर की 47 साल की महिला और अगवानपुर की 50 साल की महिला भी डेंगू की चपेट में हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि नौ नए डेंगू के मरीज मिलने के बाद प्रभावित जगहों पर नगर निगम, नगर पंचायत के माध्यम से फागिंग, जिला मलेरिया अधिकारी को एंटी लार्वा का छिड़काव और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया है।