उत्तर प्रदेश के शामली में गुरूवार को पटाखा बनाने वाले कारखाने में अचानक आग लगने से तीन महिलाएं झुलस गईं। फुलझड़ी बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पुलिस और अग्निशमन दस्ता पहुँचा जो आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गया। फैक्ट्री में काम करने वाली 3 महिलाओं और कुछ कर्मचारियों के झुलसने की चर्चा है, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि प्रशासन की ओर से नहीं हो पाई।
लाखों के पटखे जलकर स्वाहा हुए
घटना शामली के थानाभवन कस्बे में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाई-वे पर घटित हुई। यहाँ अजीमुद्दीन फायरवर्क्स के बाहरी हिस्से में अचानक आग लग गई। दूर से लोगों ने आसमान में आग और धुआँ उठता देखा तो फेक्टरी की तरफ भाग कर पहुंचे। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया फैक्ट्री के अंदर भी धुआँ भरा था। फुलजड़ी बनाने का काम हो रहा था। मौके पर आसपास के लोग भी भीड़ के रूप में जुड़ गए। जबकि थानाभवन क्षेत्र अधिकारी फायर ब्रिगेड क्षेत्राधिकार एवं थानाभवन पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों में चर्चा है कि फैक्ट्री में आग लगने के कारण कई लोग भी झुलसे हैं। जबकि अभी तक आग लगने के कारण किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आग लगने से लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया है।
अग्निशमन विभाग के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की फैक्ट्री के बाहर हाई टेंशन लाइन गुजर रही है फैक्ट्री के बाहर लगी तिरपाल हाई टेंशन लाइन में टच हुई जिसके कारण फैक्ट्री में स्टॉक करके रखा गया गत्ता में आग लग गई।
आग लगने से 3 महिलाएं झुलसी
वहीं पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद प्रबंधन ने लोगों के हताहत होने की खबर दबा ली ऐसा लोगों का आरोप है। मीडिया में खबर है कि जलालाबाद के मोहल्ला कटहरा चौक की रहने वाली शावरा उम्र 50 वर्ष, काशीराम कॉलोनी निवासी मुमताज और नसीमा में आग लगने पर बुरी तरह झुलस गई। जबकि मुमताज और नसीमा का अलग किसी अज्ञात जगह उपचार चल रहा। जानकारी के अनुसार दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।