अरुणाचल प्रदेश में तैनात सीआरपीएफ जवान सुनील पांडेय का पार्थिव शरीर शुक्रवार 8 सितंबर को उनके पैतृक गांव बलिया के रामपुर दीघार पहुंचा। 6 सितंबर को ड्यूटी के दौरान असम-अरुणाचल के बॉर्डर पर स्थित तिनसुकिया में उनपर हमला हुआ था और वे शहीद हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक बलिया के रेवती इलाके में रामपुर दीघार गांव के रहने वाले सुनील पांडेय सीआरपीएफ में थे और उनकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में थी। 6 सितंबर की शाम को असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर ड्यूटी करते हुए उनपर हमला हुआ। इस हमले में सुनील पांडेय शहीद हो गए। इसके बाद इनके पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक से शुक्रवार की दोपहर उनके पैतृक गांव लाया गया। इस दौरान जिले के डीएम रवींद्र कुमार और एसपी एस.आनंद ने सुनील के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए। वहीं शहीद जवान की झलक पाने को पूरा गांव बेताब दिखा। फिलहाल शहीद जवान का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया जाएगा।