लखनऊ के
एरा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस बिल्डिंग की छठी मंजिल से गिरे आर्यन सिंह (19)
की इलाज के दौरान
मौत हो गई। आर्यन कालेज से ही बीपीटी (बैचलर ऑफ फीजियोथेरेपी) प्रथम वर्ष का
छात्र था। ये हादसा गुरूवार सुबह 11 बजे के करीब हुआ। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
हरदोई
के बिलग्राम में अनुज सिंह परिवार सहित रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो
बेटियां है। बेटा आर्यन एरा मेडिकल कॉलेज से बीपीटी (बैचलर ऑफ
फिजियोथेरेपी) प्रथम वर्ष का छात्र था। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे एमबीबीएस
बिल्डिंग के छठी मंजिल से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके गिरने की आवाज सुनकर
मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया। जहां
कुछ देर बाद आर्यन सिंह की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार पिता ने
पूछताछ में बताया कि आर्यन का न्यूरो का इलाज चल रहा था। इसे लेकर काफी
परेशान था। फिर भी पुलिस मामले की गंभीर हो जांच कर रही है। बेटे की मौत पर मां
सीमा ने कहा कि मेरा बेटा सुसाइड नहीं कर सकता है। जिस बिल्डिंग से उसका कोई सरोकार
नहीं था। उस बिल्डिंग में गया तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने रोका क्यों नहीं। छठी
मंजिल से गिरने पर आर्यन की मौत हो गई। लेकिन मोबाइल सही सलामत मिला है। इस हादसे
की जांच होनी चाहिए।