महोबा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। भीख न मिलने पर नाराज़ सपेरों ने चलती हुई चंबल एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सांप छोड़ दिए। इसके बाद दहशत में आए यात्रियों में भगदड़ मच गई। फिर स्टेशन आने से पहले आउटर पर ही सपेरे अपने सांप लेकर उतर गए।
दरअसल, हावड़ा से ग्वालियर जा रही चंबल एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में बांदा स्टेशन पर 4 सपेरे चढ़े। उन्होंने डलियों से सांप को निकालकर पैसा मांगना शुरू किया। कुछ यात्रियों ने पैसा दिया, लेकिन ज्यादातर ने पैसा देने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर सपेरों और यात्रियों के बीच बहस हो गई। भीख ना मिलने से नाराज़ सपेरों ने 4 सांप ट्रेन के अंदर कोच में ही छोड़ दिए। सांपों को कोच में रेंगता हुआ देखकर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और वे बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कोच में सवार महोबा के एक युवक ने इसकी जानकारी झांसी कंट्रोल रूम को दी। जैसे ही ट्रेन महोबा स्टेशन पहुंचने वाली हुई,, सभी सपेरे अपने-अपने सांप लेकर उतर गए। ट्रेन के महोबा पहुंचने पर जीआरपी ने ट्रेन के जनरल कोच की चेकिंग की, लेकिन सपेरों का कोई अता-पता नहीं चल सका। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।