लखनऊ के बिजनौर में पुरानी रंजिश को लेकर हुई फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण विनीत जायसवाल ने बताया कि सुमित और कुंदन में आपसी रंजिश थी। इसी मामले में शुक्रवार की शाम को कुंदन की मौजूदगी में मनोज नाम के शख्स के घर पर एक बैठक बुलाई गई थी, इसमें सुमित भी आया था। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और सुमित ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से मनोज और कुंदन घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी सुमित मौके से फरार हो गया। फायरिंग की घटना के बाद पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल इस मामले में फरार सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।