भारत-नेपाल
मैत्री बस सेवा 23 सितंबर
से बहाल होने के बाद वाराणसीकैंट रोडवेज बस स्टेशन से काठमांडो तक एसी
बस चलेगी। अभी नेपाल से बस आएगी, फिर काशी से यात्रियों को लेकर जाएगी। यूपी
परिवहन निगम की बस एक महीने बाद भारत-नेपाल के बीच यात्रा के लिए चलेगी।
वाराणसीसे काठमांडो
जाने वाली बस मंगलवार और शनिवार रात दस बजे कैंट रोडवेज बस स्टेशन से रवाना होगी। जबकि
काठमांडो से वाराणसी आने वाली बस सोमवार और बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे चलेगी। जिसके
लिए प्रति यात्री किराया 1,750 रुपये निर्धारित किया गया है।
रोडवेज
अधिकारियों के अनुसार वाराणसी से काठमांडो जाने वालों की संख्या अच्छी होती है। धार्मिक
पर्यटन की दृष्टि से देखें तो बाबा पशुपति नाथ काठमांडो के दर्शन करने वाले
श्रद्धालु बड़ी संख्या में जाते हैं। उधर से बाबा विश्व नाथ वाराणसी के दर्शन करने
वालें श्रद्धालु आते है।