हरदोई में एक खेत में हैंड ग्रेनेड मिलने से गाँव में सनसनी फ़ैल गयी। घटना कोतवाली लोनार क्षेत्र की है। यहाँ सब्जी के लिए धरती के फूल खोद रहे बच्चों को हैंड ग्रेनेड मिला जिसे खिलौना समझ कर वो घर ले गए। बच्चों के हाथ में हैंड ग्रेनेड देख परिजनों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। परिजनों ने आनन-फानन में ग्रेनेडों को वहीं खेत में रखवा दिया और भाग गए। सूचना पर पहुँचे कोतवाल और पुलिसकर्मियों ने जाँच की और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। हैंड ग्रेनेड मिलने से गाँव तथा क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। यह कैसे और किसने कब दबाए इसकी जांच की जा रही है।
जनपद के कोतवाली लोनार क्षेत्र के गाँव नाउ नगला में कमलेश के खेत में ये हैंड ग्रेनेड मिले हैं। नाउ नगरा के निवासी कमलेश के आम के बाग से ये ग्रेनेड तब मिले जब छोटू व विजेंद्र नाम के दो बच्चे सब्जी के लिए धरती का फूल निकाल रहे थे। उन्हें इसी दौरान कुछ दिखा जिसे वो खिलौना समझ बैठे और लेकर घर की तरफ भागे। परिजनों को जब ये पता चला तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने आनन-फानन में ग्रेनेडों को वहीं वापस खेत में रखवा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी हरपालपुर विनोद द्विवेदी, कोतवाल विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक कैलास यादव, सिपाही तेजवीर गोला, सुनील सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने देखा तो लाइव ग्रेनेड प्रतीत हो रहे है।
बम निरोधक दस्ता (बीडीएस टीम) को भी सूचना दी गयी जो मौके पर पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है।