इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति राजेश चौहान ने बुलंदशहर के जिला न्यायालय परिसर में जल संचयन इकाई का लोकार्पण किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति राजेश चौहान के द्वारा जल की महत्ता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने जल संचयन इकाई का निर्माण कराए जाने के लिए जिला न्यायाधीश समेत पूरी टीम को बधाई दी।
राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर बुलन्दशहर आए न्यायमूर्ति राजेश चौहान ने जिला न्यायालय परिसर में एक नवीन वर्षा जल संचयन इकाई का निर्माण कार्य एवं 5 वर्षा जल संचयन इकाई के जीर्णोद्वार के कार्य का लोकार्पण किया। न्यायालय परिसर में जल संचयन इकाई के निर्माण से पानी को इकट्ठा किया जा सकेगा। न्यायमूर्ति राजेश चौहान के द्वारा परिसर में पौधारोपण भी किया गया। उन्होंने न्यायालय परिसर में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए उसमें तैयार किए जा रहे चैम्बर और कक्षों के बारे में जानकारी ली। कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में मॉडल का अवलोकन करते हुए जानकारी ली गई। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह समेत न्यायालय के न्यायाधीश मौजूद रहे।