G20 भारत समिट के दौरान राष्ट्रपति के रात्रि भोज कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। यहाँ से वो दिल्ली स्थित त्रिवेणी सदन पहुंचेंगे। हिंडन एयरबेस पहुंचकर गाड़ी के माध्यम से हिंडन एलिवेटेड रोड होते हुए CM योगी दिल्ली रवाना हुए हैं। योगी के हिंडन पहुँचने की जानकारी जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली, वैसे ही एयरबेस के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हो गया। फूल-माला और मिठाई लेकर भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए। वहीं यहाँ सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए हैं।
खबर है कि मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ भी बैठक करेंगे। योगी मंत्रिमंडल में कौन से चेहरे शामिल होंगे इसी बैठक में ये भी तय हो सकता है। इसीलिए कार्यकर्ताओं का जोश काफी ऊपर है। बता दें CM योगी ने हिंडन एयर बेस के बाहर निकलते ही अपनी गाड़ी में से कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी स्वीकार किया। यहाँ कार्यकर्ताओं ने देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया के नारे भी लगाए। सबका अभिवादन स्वीकार कर CM योगी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।