बांदा के नरैनी में
जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू और उनके फुफेरे भाई दीपक सहित 10 लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
हुआ है। पीड़ित युवती का आरोप है कि कमलेश साहू अपने फुफेरे भाई दीपक के साथ उसके
घर पर आए और जबरन उसे अपनी कार में बैठाने लगे। जब युवती ने इसका विरोध किया तो वे
अश्लील हरकत करने पर उतारू हो गए। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के
लिए भेजा है।
नरैनी के एक गांव की
वाली 19 साल की युवती ने
पुलिस में बसपा नेता व जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू और उनके फुफेरे भाई दीपक के
खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि 30 अगस्त को दोपहर ढाई बजे वार्ड-28
के जिला पंचायत सदस्य कमलेश साहू अपने
फुफेरे भाई दीपक के साथ कार में बैठकर उसके घर आए। कार में उनके अलावा अन्य लोग भी
मौजूद थे। जिला पंचायत सदस्य ने युवती को कार में बैठाने की कोशिश की। जब इसका
युवती ने विरोध
किया तो उन्होंने अश्लील हरकत की।
इस मामले को गंभीरता
से लेते हुए सीओ नरैनी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए,
जिसके बाद आरोपी जिला पंचायत सदस्य और
उनके फुफेरे भाई समेत 10 लोगों
के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में बसपा नेता व जिला पंचायत
सदस्य कमलेश साहू ने अपने आप को निर्दाेष बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस
मामले में फंसाया जा रहा है। कमलेश ने बताया कि मेरी बुआ के लड़के दीपक बाघा गांव
में रहते हैं। उनका पड़ोस में विवाद हुआ था। पड़ोसी की ससुराल नरैनी क्षेत्र के गांव
में है। उन्होंने मेरे बुआ के लड़के के साथ मुझे भी फंसाया है।