उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार भोर में एक बेकाबू कार पलट करसड़क के किनारे सो रहे ई-रिक्शा चालक पर जा गिरी। कार डिवाइडर से टकराने के कारण पलटी। हादसे में कार चालक सहित एक अन्य कार सवार और ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी लगने पर पहुंची राजधानी पुलिस ने घायलों को में भर्ती कराया।
घटना राजधानी लखनऊ में हजरतगंज क्षेत्र में गोमती पुल- संकल्प वाटिका के नजदीक घटित हुई। सुबह करीब 4 बजे यहाँ एक बेकाबू कार सड़क किनारे सो रहे ई रिक्शा चालक को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद कार में सवार एक युवक व ई रिक्शा चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार व रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सवार युवक नशे की हालत में था। पुलिस निरीक्षक हजरतगंज प्रमोद कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि ‘हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. कार में दो लोग सवार थे, वहीं ई रिक्शा चालक रोड के किनारे सो रहा था। जिसको बेकाबू कार ने टक्कर मार दी. दोनों लोगों के परिजनों को सूचना दी जा रही है।’