सोनभद्र के चोपन में पुलिस मुठभेड़ में 3 पशु तस्कर यूनुस अंसारी, शरीफ अंसारी और मिथुन कुमार गिरफ्तार किए गए हैं। इस दौरान गोली लगने से दो पशु तस्कर घायल हो गए। इनके कब्जे से दो देसी तमंचे, दो खोखा कारतूस, तीन मोबाइल, 5120 रुपए की नगदी और बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह चोरपनिया के जंगल से एक पशु तस्कर को 20 गोवंश के साथ पकड़ा गया था। इस दौरान 7 पशु तस्कर मौके से फरार हो गए थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए चोपन और हाथीनाला थाने की पुलिस व स्पेशल टीम को लगाया गया था। रात करीब 11 बजे पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर जवारीडाड़ व पाल ढाबे के बीच में चोरपनिया के जंगल में रुके हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तो पशु तस्करों ने दो फायर कर दिए। मजबूरन पुलिस टीम ने भी जवाबी फायर किया, जिससे दो तस्करों के पैर में गोली लग गई और वेे घायल हो गए।जिसके बाद इन दोनों के अलावा एक अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तीनों तस्कर यूनुस अंसारी, शरीफ अंसारी और मिथुन कुमार झारखंड के गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के निवासी हैं। यूनुस अंसारी व शरीफ अंसारी पर पूर्व में झारखंड व सोनभद्र में पांच-पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल घायल दोनों पशु तस्करों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में भर्ती कराया गया है।