प्रतापगढ़- जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। रविवार को दोनों मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
फतनपुर के कोठरा निवासी दिनेश कुमार (23) पुत्र राम कुमार पाल शनिवार को घर से एक किमी दूर खेत में भैंस चराने गया था। गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से दिनेश व भैंस झुलस गई। भैंस की मौत हो गई। आसपास के लोग आनन-फानन में दिनेश को गौरा सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से पत्नी, पिता राम कुमार पाल, मां सुशीला, भाई महेश, संतोष व बहन सिम्पी शिवानी रो-रो कर बेहाल रही। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मदद के लिए हादसे की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी जाएगी। वहीं, कुण्डा तहसील के हथिगवां रम्मू का पुरवा धीमी समसपुर गांव निवासी हीरालाल (50) घर पर रहकर किसानी करते थे। खेत में करेला तोड़ रहे थे। बारिश होने लगी तो वह घर चलने को हुए कि अचानक तेज चमक के साथ उन पर आकाशीय बिजली गिरी। गंभीर रूप से झुलसे किसान को आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण व परिजन अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने पर परिजन बिलखने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।