लखनऊ- राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे काफी भारी रहे। भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया वैसे तो रविवार दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही लेकिन रात भर हुई बारिश ने शहर की स्थिति और भी खराब कर दी। जगह जगह जल जमाव और बाढ़ के हालात देखे गए। निचले क्षेत्रों में घरों में पानी भर गया और जरूरी काम से घर से निकले लोग भी साइलेंसर में पानी भर जाने की वजह से वाहन खींचते दिखे। चार पहिया वाहनों की रफ्तार पर भी रोक लग गई और लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए। स्थिति खराब होते देख डी.एम. ने तत्काल स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए।
ऊंचाई वाले इलाकों में भी घरों के बाहर पानी भर गया और सामान्य जन जीवन प्रभावित हो गया। यहां तक कि आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए निकले लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा इसके साथ ही आधी रात से लगातार बिजली कड़कने और गिरने से लोगों में डर का माहौल बन गया। अभी भी मौसम विभाग ने पूरे अवध क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है।