जौनपुर के लाइन बाजार इलाके में शीतला चौकियां धाम के तालाब में मछलियों के मरने का सिलसिला पिछले दो दिनों से जांरी है। रविवार की सुबह लगभग डेढ़ क्विंटल मछलियां मृत पाई गई। करीब पंद्रह दिन पहले भी इसी तालाब में मछलियां मरी हुई मिली थीं। इसके बाद शनिवार और रविवार दोनों दिन मछलियां तालाब में मृत मिली। नगर पालिका द्वारा तालाब में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और जलकल से पानी छोड़ने के बावजूद मछलियों के मरने का सिलसिला अभी तक जारी है। मृत मछलियों के कारण आस-पास के इलाकों में दुर्गंध आने के बाद रविवार की सुबह मरी मछलियों को बाहर निकाल कर दूर गड्ढा खोदकर दफनाया गया।
इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि चौकियां धाम स्थित तालाब में समय- समय पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर साफ- सफाई करवाई जाती है। पानी में ऑक्सीजन लेवल की जांच के लिए एक-दो दिन बाद लैब टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। जिला मत्स्य विभाग अधिकारी ने बताया कि तालाब में निरीक्षण करने के दौरान कीचड़ के साथ पानी में काफी गंदगी मिली है, इससे ऑक्सीजन के साथ अमोनिया की मात्रा बढ़ गई और तालाब में मछलियां मर गईं।