मुख्यमंत्री योगी ने खराब सड़कों के सुधार कार्यों की विभागीय समीक्षा की साथ ही विभागों को निर्देश दिए कि नई बनने वाली हर सड़क की 05 साल की गारंटी हो यदि सड़क खराब हुई तो निर्माता एजेंसी ही उसका पुनर्निर्माण करे। साथ ही सी.एम. ने कहा कि दीपावली से पहले अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढामुक्त बनाएं अच्छे नियोजन पर ध्यान दें, बजट की कोई कमी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लोकहित की विकास परियोजनाओं में माफिया-ठेकेदारों को किसी भी कीमत पर प्रवेश न दिया जाए। प्रदेश के अंदर हर सड़क बेहतर एवं सुगम होनी चाहिए, आम आदमी चले तो उसे सुखद अनुभूति हो। बनाएं बेहतर, मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि मेट्रो/एक्सप्रेस-वे जैसी बड़ी परियोजनाओं के कारण यदि पूर्व से संचालित सड़कें खराब होती हैं तो खराब होने के कारक विभाग को उत्तरदायी बनाया जाएगा।
गड्ढामुक्ति और नवनिर्माण के अभियान की करें जियो टैगिंग और पी.एम. गतिशक्ति पोर्टल से जोड़ें साथ ही मैनुअल के स्थान पर मैकेनाइज़्ड रोड रिपेयरिंग को दें प्राथमिकता।