यूपी के फिरोजाबाद में थाना टूण्डला पुलिस टीम ने सोमवार को जमीनों का फर्जी बैनामा करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सरगना ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 22 दिन पूर्व फर्जी बैनामा की घटना को अंजाम दिया था।
सीओ टूंडला अनिमेश कुमार ने बताया कि थाना टूंडला प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर फर्जी बैनामा करने वाले गिरोह के सरगना स्वामी शंकर उर्फ सुम्मा पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम बन्ना टूंडला को ग्राम के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से दो आधार कार्ड, एक असली व एक फर्जी, एक मोबाइल बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गिरोह का सरगना है। जिसने 17 अगस्त को षडयन्त्र के तहत सहअभियुक्तों के साथ मिलकर दिलीप कुमार पुत्र गौरीशंकर निवासी स्टेशन रोड अशोक वाटिका के सामने थाना टूण्डला की जमीन का फर्जी बैनामा दिलीप कुमार बनकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर तहसील टूण्डला में कर दिया था। गिरोह के दो सदस्य पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि एक साथी मुन्नेश की तलाश जारी है।
सीओ के अनुसार अभियुक्त ने बताया है कि पहले वह कस्बे से बाहर रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी करता है। जब पता चल जाता है कि ये लोग काफी दिन से बाहर रह रहे हैं तो उनकी जमीन को तस्दीक कर व मालिक के नाम के फर्जी आधार कार्ड व जरूरी कागज बनाकर अपने साथियों के साथ मिलकर उन जमीनों का फर्जी बैनामा कर देते हैं।