मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र की पॉश कालोनी में बाइक सवार लुटेरों ने बैंक मैनेजर की पत्नी के गले से सोने की चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास तलाश किया, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है।
मझोला के मानसरोवर कॉलोनी निवासी गौरव सिंह अमरोहा प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में ब्रांच मैनेजर हैं। सोमवार शाम को गौरव सिंह की पत्नी महिमा सिंह उर्फ डॉली कॉलोनी में स्थित चिकित्सक के यहां से अपने बच्चे को दवाई दिलाकर पैदल घर लौट रहीं थीं। जब वह मानसरोवर कॉलोनी में ही गोकुल डेयरी के पास पहुंची तो पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने उनके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। पीड़ित महिला इससे पहले कुछ समझ पाती, वो बाइकर्स मौके से फरार हो गए। पॉश कालोनी में सरेराह हुई चेन स्नेचिंग की घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया व पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, तो घटना में शामिल दो आरोपी बाइक सवार कैमरे में कैद नजर आए। थाना मझोला एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।