फिरोज़ाबाद जिले में साल 2023 में बीते 8 महीनों में एसओजी और सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा लड़कियों के अपहरण के मामलों पर कार्रवाई करते हुए 236 में से 194 लड़कियों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बाकी 42 लड़कियों की खोजबीन जारी है।
इस आशय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि एक जनवरी से 31 अगस्त तक जनपद में लूट, छिनैती की 30 घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए सभी घटनाओं का निपटारा हुआ। आठ माह में चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने को लेकर 92 मामलों में से 51 घटनाओं का खुलासा कर आरोपी जेल भेजे गए हैं। बाकी घटनाओं के खुलासे में पुलिस टीमें जुटी हैं। एसएसपी ने बताया कि जनपद में हुईं 36 हत्या के मामलों में 31 मुकदमों का सफल अनावरण कर अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भिजवाया जा चुका है। गम्भीर अपराध की घटनाओं के मामलों का भी लगातार खुलासे कर अपराधी जेल भेजे गए हैं। एसएसपी ने बताया कि लगातार टीमों को लगाकर हर मामले का खुलासा करने का पूरा प्रयास किया जाता है। पुलिस की टीमें साक्ष्यों को तलाशती हैं, ताकि आरोपी जेल से नहीं छूट सके।