झांसी के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने पीएम विश्वकर्मा योजना की वर्चुअल लॉन्चिंग की तैयारी की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे। जनपद झांसी में 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना के वर्चुअल लॉन्चिंग के अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि होंगी।
जिलाधिकारी ने जनपद झांसी सहित लखनऊ,गोरखपुर एवं वाराणसी में पीएम विश्वकर्मा योजना के वर्चुअल लॉन्चिंग का सीधा प्रसारण होने की जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि पं.दीनदयाल सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारी समय से सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर सर्वाधिक पंजीकरण झांसी से होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को दायित्व देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा 18 वर्ष से अधिक युवाओं का पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। इस योजना का लाभ पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को ज्यादा से ज्यादा मिलना चाहिए। पंजीकरण के उपरान्त सत्यापन की कार्रवाई को भी तेजी से पूर्ण कराया जाए, ताकि जल्द से जल्द लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सके। पात्र लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड, क्रेडिट सपोर्ट, स्किल अपग्रेडेशन, टूलकिट इन्सेन्टिव, डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इंसेन्टिव, मार्केटिंग सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।लाभार्थियों के पंजीकरण व सत्यापन के उपरान्त उन्हें 5 दिन के बुनियादी प्रशिक्षण का प्रावधान किया गया है। आईटीआई द्वारा प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात उन्हें प्रमाण-पत्र तथा टूलकिट खरीदने के लिए 15,000 रुपए का ई-वाउचर प्रदान किया जाएगा और वह अधिकतम 1 लाख रुपये का प्रथम ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर पर प्राप्त कर सकेंगे, जिसे 18 महीने में जमा करना होगा। इसके लिए उन्हें मकान, जमीन आदि को बंधक नहीं रखना होगा। प्रथम ऋण को सफलतापूर्वक जमा करने पर 15 दिन के लिए अपस्किलिंग कोर्स कराया जाएगा और प्रशिक्षण के उपरान्त वह अधिकतम 2 लाख रुपये के ऋण के लिए पात्र होंगे, जिसे उन्हें 30 माह में जमा करना होगा।