उत्तर प्रदेश के बरेली में कॉलेज छात्रा को नशीला जूस पिलाकर जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्रा के साथी युवक ने आर्य समाज मंदिर के प्रबंधक की सहायता से जबरन शादी कर ली। युवती बीकॉम की छात्रा है। वहीं शादी रचाने के बाद आरोपी युवक ने बीकॉम छात्रा के मंगेतर को बरात लाने पर हत्या कर देने की धमकी भी दी। जबरन शादी करने का जब छात्रा की मां ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने शादी के फोटो वायरल करने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवक, आर्य समाज के प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है।
नशीला जूस पिलाकर की शादी
बरेली के बारादरी की निवासी पीड़ित की माँ ने बताया कि उनकी बेटी बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है। गांव तैयतपुर, बिथरी चैनपुर निवासी प्रदीप कुमार ने उनकी बेटी से दोस्ती कर ली। छात्रा की मां ने बताया कि 16 मई 2022 को जब उनकी बेटी कॉलेज गई थी, तब प्रदीप ने साजिश के तहत उनकी बेटी को अपने -साथी रोहित निवासी जगतपुर नई बस्ती और अजय गंगवार निवासी रामगंगा कॉलोनी के साथ जूस में नशीला पढ़ार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद सुभाषनगर दामोदर पुरम स्थित आर्य समाज के प्रबंधक के साथ मिलकर विवाह प्रमाण पत्र गैर कानूनी तरीके से बनवा लिया और उसके साइन ले लिए।
फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनवाकर कराए दस्तखत
वहीं, पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि इसी आधार पर प्रदीप ने 28 मई 2022 को रजिस्ट्रार प्रथम के यहां से विवाह प्रमाण पत्र बनवा लिया। 1 अगस्त को प्रदीप ने मोहल्ले में आकर लोगों को बताया कि उसने उनकी बेटी से विवाह कर लिया है। इसके साथ ही छात्रा के व्हाट्सएप नंबर पर फोटो भी भेज दिए।
छात्रा के मंगेतर को भी फोन करके हत्या की दी धमकी
पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि जानकारी होने पर उन्होंने प्रदीप को ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना और शादी के फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद प्रदीप ने कहीं से छात्रा के मंगेतर का नंबर निकलवा लिया और मंगेतर को बरात लाने पर हत्या कर देने की धमकी दी। छात्रा की मां ने बताया कि प्रदीप के दोस्त अजय व रोहित ने भी छेड़छाड़ की है। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आर्य समाज के प्रबंधक, प्रदीप, रोहित और अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कर्रवाई कर रही है।