यूपी के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने जानकीपुरम विस्तार में जल निकासी के बेहतर प्रबन्ध के लिए दो करोड़ रुपए का बजट देने की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के दौरान की। इससे यहां के नाले की मरम्मत और चौड़ीकरण का कार्य कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी की सड़क के नीचे जल निकासी के लिए पुलिया भी बनाई जाएगी।
मंत्री ए.के. शर्मा ने भारी बारिश के अलर्ट के चलते सभी निकायों को सतर्क एवं सजग रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों की समस्याओं का युद्धस्तर पर कार्य कर निदान करने को कहा। उन्होंने डीसीसीसी के अधिकारियों को भी इस दौरान सभी निकायों की माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए तथा टोल फ्री नं0 1533 में आने वाली शिकायतों का त्वरित निदान करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात में नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। कहीं पर भी कीचड़-गंदगी हो तो उसे शीघ्र साफ कराएं, जिससे कि लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से नागरिकों को कहीं पर भी जलभराव का सामना न करना पड़े। नाले व नालियों से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर न आए। लोगों के घरों में गन्दा पानी न घुसे। इसके लिए नाले-नालियों के चोक प्वाइंट को चेक करते रहें। नाले व नालियों की सफाई कराते रहें। नाले व नालियों में हुए अतिक्रमण से जलनिकासी में हो रही रुकावट को भी युद्धस्तर पर लगकर दूर कराएं।