उत्तराखंड में बारिश होने और खो बैराज से पानी छोड़े जाने से एक बार फिर मुरादाबाद की रामगंगा व गागन नदी उफान पर हैं। रामगंगा अभी खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर दूर है। पानी बढ़ने की वजह से मंगलवार देर रात प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है।
मुरादाबाद महानगर के कई मोहल्लों सूरजनगर, भोलानाथ कॉलोनी, जिगर कॉलोनी, लालबाग, जामा मस्जिद क्षेत्र में नदी किनारे बसे घरों में अभी भी पिछले दिनों हुई बारिश का पानी जमा है। वहीं अब मंगलवार को नदी का जलस्तर बढ़ने पर इलाकों में जमा पानी से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। ताजपुर माफी में भी पानी घरों के किनारे तक पहुंच गया है। मूढ़ापांडे क्षेत्र में कोसी नदी के उफान पर होने से कई गांवों में पानी पहुंच गया है। नदी किनारे के गांव गदीखेड़ा, बुढ़ानपुर एहतमाली, मुगलपुर, भटवाली एहतमाली, कोहनकू में कटान की स्थिति पैदा हो रही है। इसके अलावा दौलतपुर, अजमतपुर, रनियाठेर, जगरामपुरा, अहरौला भी बाढ़ की चपेट में हैं। इससे खेतों की फसलें जलमग्न हो गई हैं।